एन ई एस कॉलेज का खेल में शानदार प्रदर्शन जारी हॉकी में कुनकुरी कॉलेज को 3-0 से हराया
एन ई एस कॉलेज का खेल में शानदार प्रदर्शन जारी
हॉकी में कुनकुरी कॉलेज को 3-0 से हराया
एन ई एस महाविद्यालय की हॉकी पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी गवर्मेंट पी जी कॉलेज अंबिकापुर की टीम को 5-0 से हराया। फाइनल में प्रवेश किया है। एन ई एस कॉलेज की टीम ने विपक्षी टीम को मैच में वापसी करने का कोई मौका ही नहीं दिया कि वो मैच में वापसी कर सके। उनकी अटैक के सामने अंबिकापुर की टीम ने मानो आत्म समर्पण ही कर दिया हो जैसा कि मैच में देखने को मिला।
एन ई एस कॉलेज की टीम का फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा और टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक तरफा मुकाबले में बाला साहब देशपांडे कॉलेज कुनकुरी को 3-0 के अंतर पराजित किया। पूरे प्रतियोगिता में एन ई एस कॉलेज की टीम ने विपक्षी टीम को एक भी गोल होने नहीं दिया और अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
इस टूर्नामेंट में एन ई एस महाविद्यालय के अंकित और सदानंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में कई गोल दागे। दर्शकों में उनकी नाम की गूंज थी । उन्होंने खेल के हर क्षेत्र में शानदार खेल दिखाया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ी अपनी पकड़ हर खेलों में बना कर रख रहे हैं। जैसा कि अपने राज्य में जशपुर की पहचान हॉकी से होती है । उसकी मशाल को आज भी यहां के खिलाड़ी ने जला कर रखा है आपको बता दूं कि हमारी महिला हॉकी टीम की तरह पुरुष खिलाड़ी ने भी अपना उम्दा प्रदर्शन जारी रखा है वो बधाई के पात्र है। हमारे महाविद्यालय की हॉकी टीम पूरे सरगुजा संभाग में उच्च श्रेणी आ रही है तो उसका श्रेह कालेज प्रबंधन को जाता है। मै उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
एन ई एस महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि हमारे कॉलेज की टीम हॉकी में लगातार अभ्यास कर रही थी जिसका यह परिणाम है। खिलाड़ियों के तकनीकी प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया गया है, खासकर खिलाड़ी के फिजिकल फिटनेस के सारे कंपोनेंट स्पीड ,स्टैंथ , इंडोरेंस, एजिलिटी, फ्लेक्सिबिलिटी पर काम किया गया है। जिससे इनके कौशल और तकनीक में काफी सुधार आया है।संभाग की ओर से कुल सात टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। यहां से इनका चयन सरगुजा विश्वविद्यालय की टीम में होगा। और ये टीम जनवरी माह में संबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता भाग लेगी।
अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन संत गहरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के तत्वावधान में स्थानीय एस्ट्रोटर्फ मैदान जशपुर में किया गया। जिसमे संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर से कुल सात टीमों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस जीत पर महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की ।