एनएसएस एवं यूनिसेफ का ग्राम संपर्क अभियान आयोजित

एनएसएस एवं यूनिसेफ का ग्राम संपर्क अभियान आयोजित
एनएसएस एवं यूनिसेफ का ग्राम संपर्क अभियान आयोजित
एनएसएस एवं यूनिसेफ का ग्राम संपर्क अभियान आयोजित

एनएसएस एवं यूनिसेफ का ग्राम संपर्क अभियान आयोजित

ग्राम पंचायत टटकेला में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संपर्क अभियान सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूक करना था।
अभियान के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांव में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें  बाल विवाह, स्वच्छता, लैंगिक हिंसा, तथा पोषण आहार जैसे गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाकर हर घर तक महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाए।
ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के लिए दीवारों पर प्रेरक नारे लिखे गए तथा श्रम सेवा के माध्यम से स्वच्छता और जनसहभागिता का संदेश दिया गयामहाविद्यालय के प्राचार्य श्री शरद कुमार नेताम के विशेष मार्गदर्शन एवं संज्ञान में, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव रंजन तिग्गा ने एनएसएस के 12 स्वयंसेवकों की टीम तैयार कर इस महत्वपूर्ण अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
इस अभियान ने ग्रामीणों में सामाजिक चेतना को प्रबल करने तथा संवेदनशील विषयों पर सकारात्मक संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।