एनीकेट डेम खरसोता में स्वच्छता कार्यक्रम - रासेयो
एनीकेट डेम खरसोता में स्वच्छता कार्यक्रम - रासेयो
जशपुर -शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नाकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी के प्रेरणा से आज एनीकेट डेम लावा नदी में जहां से संपूर्ण जशपुर नगर को पानी सफलाई की जाती है ,जो पर्यटन स्थल के रूप में भी है ,जहां प्रतिदिन पिकनिक कार्यक्रम , घूमने, नहाने भरी संख्या में लोग आते है जिससे बढ़ती गंदगी, पॉलीथिन, प्लास्टिक प्लेट, बोतल, कांच बोतल आदि यहां के वातावरण प्रदूषित होती है । बढ़ते प्रदूषित वातावरण को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हेमराज ने कहा क्या आप स्वच्छता के किसी विशेष पहलू के बारे में जानना चाहेंगे? स्वच्छता एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। यह न केवल हमारे व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि हमारे आसपास के वातावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वच्छता का अर्थ है अपने आप को और अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना।
स्वच्छता एक आदत है जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। यह न केवल हमारे लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगा।
स्वच्छता कार्यक्रम में आज के युवा एवं रासेयो के स्वयंसेवक हेमराज सिंह, राहुल कश्यप, भानु, देवचरण , देवानंद,साहिल, भूषण, दिनेश,अनीश, साहिल , शिवम्, हुकुम, करन, जयराम ने स्वच्छता के प्रति विशेष योगदान दिए। आज के इस स्वप्रेरित कार्यक्रम पर डॉ विजय रक्षित ने स्वयं सेवकों के कार्य की प्रशंसा की है और उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।